नई दिल्ली :- T20 विश्व कप के मुकाबले एक जून से शुरू हो जाएंगे। इस बार का वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। बता दें कि इस बार के T20 वर्ल्ड कप 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। ऐसा पहली दफा होने जा रहा है। इससे पहले साल 2022 में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा।
टी20 विश्व कप 2024 में दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।
टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं।
ईस्ट एशिया पेसिफिक से पीएनजी यानी न्यू पपुआ गिनी ने इसमें हिस्सेदारी के लिए अपना स्थान पक्का किया है।
अमेरिका से कनाडा और एशिया से नेपाल व ओमान को जगह दी गई है।
अफ्रीका क्वालीफायर से नामिबिया और यूगांडा को एंट्री मिली है।
यूरोप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड को जगह मिली है।
इस तरह से कुल मिलाकर 20 टीमें हो गई हैं।
आईसीसी ने 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान को रखा गया है। इसके अलावा आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम शामिल है। ग्रुप बी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा नामिबिया, स्कॉटलैंड और ओमान की टीमें हैं।
 
		