रीवा:- एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बिछिया थाने की प्रभारी थाना प्रभारी निशा खुता को स्टाप के साथ मिली बड़ी सफलता, प्रेमिका की खातिर बाइक चोरी कर शौख पूरा करने वाला आरोपी पकड़ाया चोरी की बाइक और स्कूटी जप्त।
बिछिया पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, पीएम आवास से चोरी की थी बाइक.