मुंबई 14 मार्च । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5 मार्च को समाप्त सप्ताह में 4.25 अरब डॉलर घटकर 580.29 अरब डॉलर पर आ गया।
इससे पिछले सप्ताह में यह 68.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 584.55 अरब डॉलर पर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार लगातार दो सप्ताह की तेजी के बाद इसमें गिरावट आई है।
पांच मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति तीन अरब डॉलर घटकर 539.61 अरब डॉलर पर रही। इस अवधि में स्वर्ण भंडार 1.20 अरब डॉलर गिरकर 34.21 अरब डॉलर पर रहा।
Previous Article30 अप्रैल को रिलीज होगी अक्षय-कैटरीना की सूर्यवंशी
Next Article जगदलपुर मेडिकल कालेज का नाम बदलने से सरकार का इंकार