कोरबा /कटघोरा बन मंडल के पसान रेंज से 22 हाथियों का दल मरवाही वन परिक्षेत्र में प्रवेश करते ही केंदई रेंज से पुनः 12 हाथियों का दल पसान रेंज की ग्राम पंचायत जलके की ओर रुख कर परिक्षेत्र सीमा में प्रवेश कर गए। अनहोनी की आशंका से वन अमला लगातार रात दिन मूवमेंट के साथ कर रहा सचेत।
बताते चलें गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चंद्रौटी की घटित घटना से हुई अपूरणीय क्षति से प्रेरणा लेकर पुनः किसी अप्रिय वारदात से बचने लोगों को जागरूक सचेत किया जा रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी रंजीत चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कराते हुए क्षेत्रीय जनहित वन मंडल अधिकारी कटघोरा से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार में स्व नेतृत्व में टीम गठित कर प्रचार प्रसार करते हुए रक्षात्मक जागरूकता कर रहे हैं और हाथियों की निगरानी की जा रही है। हाथियों से बचने ग्रामीणों को घर से बाहर ना निकलने और जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है।
रोजमर्रा की आवश्यकता बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य दैनिक दिनचर्या खेत की फसलों की सुरक्षा बड़ी चुनौती है गजराजों के स्वच्छंद आवाजाही से फसलों का काफी नुकसान भी हो रहा है।
हाथियों का कहर रोकने वन प्रशासन मुस्तैद,रतजगा,मुनादी,व्हाट्सएप ग्रुप, से कर रहा सचेत
Previous Articleतेजस्वी यादव की नहीं सुन रहे बिहार सरकार के मंत्री, उनकी ही पार्टी के नेता ने कर दी ऐसी हरकत
Next Article मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भोपाल दौरा रद्द