मध्य प्रदेश :– ज्योतिरादित्य सिंधिया तोप नहीं है वे मिसाइल हैं। सिंधिया की मिसाइल जिसने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी। जब मिसाइल ने अपना मुंह पलटा तो कांग्रेस की सरकार चली गई। 2023 में सिंधिया की मिसाइल बीजेपी को जीत के लिए अग्रसर कर रही है।
बता दें कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘अब हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं। वह कोई तोप नहीं हैं। अगर तोप होते तो ग्वालियर और मुरैना का महापौर का चुनाव क्यों हारे।’ कमलनाथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को टीकमगढ़ आए थे।
उन्होंने यहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की नसीहत दी। कमलनाथ ने कहा, हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है इसलिए कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना है। अब पहले जैसा चुनाव नहीं होता। चुनाव की परिभाषा बदल गई है। मुझे भी बदलाव लाना है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा कर रहा हूं। अब मुझे सिंधिया की जरूरत नहीं है। सिंधिया कोई तोप नहीं हैं। अगर तोप होते तो ग्वालियर और मुरैना का महापौर का चुनाव क्यों हारे।