अजमेर। राजस्थान में अजमेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक डा. राजकुमार जयपाल ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है।
डा. जयपाल ने आज अजमेर के सिविल लाइंस थाने पर अपने कांग्रेसी साथियों कुलदीप कपूर, फकरे मोइनी, शिव बंसल के साथ उपस्थित होकर थानाधिकारी अरविंद चारण को परिवाद पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट पेश की।
अपने परिवाद में उन्होंने कहा कि कंगना के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि -1947 में मिली आजादी नहीं , ब्लकि भीख में मिली आजादी है। ये देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उनके इस कथन से स्वतंत्रता सेनानी , उनके परिवारों तथा देश के आवाम को गहरा आघात लगा है।
उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोपी एवं उसके संरक्षक एवं साजिश में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।