रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने आ रहे। राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट आयेंगे। वहां वे दोपहर 1 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वे रायगढ़ जायेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे खरसिया के जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस जायेंगे।
कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के आयोजित आमसभा के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन्वयक नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी मतदान से 48 घंटे पहले राहुल जगदलपुर आए थे और यहीं से किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी। जिसके बाद कांग्रेस के पक्ष में प्रदेश में माहौल तैयार हो गया था। इस बार भी लोगों को राहुल की और से बड़ी घोषणा का इंतजार है।