कोलंबिया: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक स्टेडियम का स्टैंड भरभरा कर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों कि मौत हो गई है और वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए है। खबर है कि यह वीडियो कोलंबिया के तोलिमा का है, जहां बुलफाइटिंग हो रहा था। बुलफाइट के दौरान स्टेडियम का एक स्टैंड गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला, एक पुरुष समेत एक नाबालिग भी शामिल है। अधिकारियों की मानें तो इस हादसे में 30 अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में बुलफाइट के दौरान अचानक से एक स्टैंड भरभराकर नीचे आ गिरा और हड़बड़ी मच गई। देखते ही देखते स्टैंड ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया। तोलीमा के गवर्नर ने बताया कि इलाके के हॉस्पिटल नेटवर्क को एक्टिव कर दिया गया है और घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और तत्काल जांच की पैरवी करता हूं।