धार, 3 फरवरी । मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लाेग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के धामनाेद इलाके के महेश्वर मार्ग पर स्थित संजय नगर के पास कल रात एक पिकअप वाहन ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसायकल सवार ग्राम बिखरौन निवासी अजय सिंह (27) और आयोग (3) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से एक महिला और बालक का उपचार शासकीय अस्पताल में करने के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए इंदौर भेज दिया गया है।
एक अन्य हादसे में धामनोद के ग्राम दूधी-जैतापुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल। घायलों को उपचार के लिए नगर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ कन्हैया (45) और सुरेश (40) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल को उपचार के लिए इंदौर भेज गया है। मृतक महेश्वर थाना क्षेत्र के कांकरिया गांव के निवासी थे।