राजनांदगांव, 27 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कर्मतरा में आज शाम एक ही परिवार के चार सदस्याें की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला और उसके दो बच्चों का शव कुएं से बरामद किया गया, जबकि पति डोमन साहू का शव फांसी के फंदे पर लटका बरामद किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि पति डोमन साहू, पत्नी एवं बच्चों की हत्या करने के बाद, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।