नारायणपुर, 3 अप्रैल। नारायणपुर जिले में चार नक्सली सदस्यों ने माओवादी संगठन को छोड़कर पुलिस के समक्ष आत्म सर्मपण कर दिया, जिसमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पुलिस के समक्ष समर्पण करने वाले नक्सलियों में हेमबती सलाम निवासी महिला गवाड़ी थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर, माड़ डिवीजन मास स्कूल टीम शिक्षिका पर 5 लाख रूपये का इनाम पुलिस ने घोषित किया था। मंगू मोडियाम ग्राम डल्ला थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर कसनसुर एलओएस सदस्य जिला गढ़चिरोली पर एक लाख का ईनाम, मासे पोडिय़ामी निवासी पोकानार थाना कुकडाझोर जिला नारायणपुर इन्द्रावती एलओएस सदस्य एक लाख का ईनाम घोषित और मोटी उसेंडी निवासी हिकुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर पोरयुल पंचायत सीएनएम सदस्य शामिल हैं।