पत्थलगांव, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की तैयारी में लगे ईसाई मिशनरियों के चार पास्टरों को आज बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बगीचा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिरिल एक्का ने बताया कि इन आरोपियों के पास से धर्म ग्रंथों को जप्त कर धर्मांतरण का अपराध दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बगीचा थाना क्षेत्र के पसिया गांव में ईसाई मिशनरियों की चंगाई सभा का बृहद आयोजन से तनाव की स्थिति बनने पर आदिवासियों का जनजातीय सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने बगीचा एसडीएम और पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
धर्मांतरण का आयोजन को लेकर बगीचा क्षेत्र में अप्रिय स्थिति बनने की घटना की जांच के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की शिकायत सही मिलने पर अधिकारियों की टीम ने वहां धार्मिक दस्तावेज जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बगीचा एसडीओपी श्री एक्का ने बताया कि गांव में चंगाई सभा से 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धर्मांतरण का अपराध दर्ज कर दिया गया है।