छतरपुर। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में मतातंरण करने का मामला सामने आया है। दिल्ली से आए ईसाई समाज के अनुयायी लोगों द्वारा प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से भ्रमित कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का काम किया जा रहा था। इस मामले में एक छतरपुर की महिला सहित दिल्ली के तीन लोगों को पकड़ा गया है। उक्त चारों लोगों पर बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर थाने पहुंचे सतेंद्र द्विवेदी ने आवेदन में कहा है की छतरपुर की कल्पना सोनी और दिल्ली से आए यशपाल सिंह धर्मपाल सिंह और उषा पाल सिंह पाटन गांव में कुशवाहा समाज के लोगों के घरों में बैठकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे।
शनिवार को पाटन निवासी लखन कुशवाहा केर्म घर में यह लोग एकत्रित हुए और लोगों को हिंदू धर्म के प्रति भ्रमित कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे। इनका यह सिलसिला पिछले 25 से 30 दिनों से जारी था। छतरपुर निवासी कल्पना सोनी दिल्ली से जुड़े इन लोगों को छतरपुर के लोगों की मीटिंग कराने का काम करती थी।