
भारत:- रोमांचक मुकाबलों के बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनायी. ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने शनिवार को ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. पाकिस्तान ने रविवार को बांग्लादेश को हराकर और भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हो गयी और नीदरलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. शनिवार तक ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का नाम था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हारने का बाद पाकिस्तान का रास्ता साफ हो गया और वह आसानी से क्वालीफाई कर गया. भारत आखिरी जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया.
नौ और 10 नवंबर को सेमीफाइनल में मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी में खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा. दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों के बीच 13 नवंबर दिन रविवार को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.