रायपुर: विवाह योग्य प्रत्येक कन्या के मन में एक बार यह प्रश्न अवश्य जाग्रत होता है कि उसका जीवन साथी कैसा होगा, क्या करता होगा, कहाँ से होगा तथा किस स्थिति का होगा तथा उसके साथ व्यवहार कैसा होगा। यह सारी बातें उस कन्या की कुंडली के सप्तम भाव, सप्तमेश तथा सप्तमस्त ग्रह तथा नवांष के अध्ययन से मूलभूत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सप्तमभाव या सप्तमेश का किसी से भी प्रकार से मंगल, शनि या केतु से संबंध होने पर विवाह में बाधा, वैवाहिक सुख में कमी का कारण बनता है वहीं शुक्र से संबंधित हो तो वर आकर्षक तथा प्रेमी होगा तथा उसकी आर्थिक स्थिति तथा भौतिक चाहत भी अच्छी होगी। गुरू, बुध हेाने पर जीवनसाथी बुद्धिमान, उच्च पद में हो सकता है किसी भी प्रकार से राहु से संबंध बनने पर व्यसनी, काल्पनिक व्यक्तित्व हो सकता है वहीं चंद्रमा के होने पर भावुक किंतु आलसी होगा।
मेष –
कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि
वाहन सुख की प्राप्ति
सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी
ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है
वृषभ –
आज आप कार्य में व्यस्त रहेंगे
व्यवसाय के क्षेत्र में खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से कार्य करें
चंद्रमा के मंत्रों का जाप
सफेद चीजों का दान
ध्यान आदि लगायें
मिथुन –
आज आप लोगो के बीच संतुलन बनाए रखने में असफल रहेंगे
आज स्वास्थ्य के नजरीये से भी दिन ठीक नहीं बितेगा
व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य नहीं होने से भी तनाव
कर्क –
ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता
प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता
बौद्धिक कुषलता से सम्मान की प्राप्ति
विवाद से धन हानि
सिंह –
संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ
परिवार में प्रसन्नता का माहौल
एलर्जी के कारण खांसी या कफ से परेशान हो सकते हैं
कन्या –
आज आप अपने हर एक कार्य व्यवस्थित रूप से करना पसंद करेंगे
परिवार या ऑफिस के सदस्य आपसे अधिक अपेक्षा रखेंगे
नये प्रोजेक्ट में लीडरषीप की प्राप्ति
संतान के अध्ययन की चिंता
तुला –
स्थान परिवर्तन के योग
आलस्य तथा भ्रम से हानि
नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति
घरेलू सुखों में वृद्धि
लीवर में कष्ट
वृश्चिक –
आज आपका गुस्सा बढा हो सकता है
दिनभर कार्य का बोझ भी तनाव देगा
धनु –
शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ
जिंदगी में बदलाव की शुरूआत होगी
यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट
मकर –
लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक
छोटे भाईयों से कष्ट
धन हानि से तनाव
कुंभ –
मित्रों के साथ मुलाकात
पारिवारिक उत्सव से प्रसन्नता
नये व्यापार की योजना
धन खर्च से तनाव
अफवाह के कारण मानसिक चिंता
मीन –
संतान के स्वास्थ्य से कष्ट
अध्ययन में बाधा से तनाव
पड़ोसियों से विवाद