नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में जारी कैबिनेट की बैठक समापत हो गई है। हालांकि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई और क्या फैसले लिए गए यह सामने नहीं आ पाया है। वही एक फैसले के बारे में बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लेकर नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे और सांसद उनके साथ पीछे चलेंगे। इस तरह यह तय हो गया है कि कल से संसद के विशेष सत्र की कार्रवाई नए भवन में संचालित होगी।
शुरू हुआ संसद का विशेष सत्रसंसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार (18 सितंबर) से ही शुरू हुआ है। यह 22 सितंबर तक चलेगा. सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में ही हुई। भारतीय संसद के 75 वर्ष के सफर को याद करते इस विषय पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के माध्यम से की।पीएम मोदी से अपने भाषण के दौरान संसद में सांसदों, पूर्व प्रधानमंत्रियों, पत्रकारों और इसकी विभिन्न सेवाओं में लगे सभी कर्मचारियों की ओर से दिए गए योगदान का जिक्र करते हुए उनके प्रति आभार जताया।