
मुरैना : देश में कड़े कानून होने के बाद भी रेप और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सामने आया है, जहां आरोपियों ने गन पाइंट पर गर्भवती महिला से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। सबसे शर्मनाक बात ये है कि इस शर्मनाक करतूत में पति और ससुर ने भी आरोपियों का साथ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बानमोर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने अपने पति, ससुर सहित अन्य लोगों पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले 2 महीने से गन पाइंट पर आरोपी अपनी हवस पूरी कर रहे हैं। महिला ने यह भी बताया कि इस काम में पति और ससुर ने भी साथ दिया है।