धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति से 660 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम सांकरा के पास ढावल राम साहू (55) निवासी ग्राम सांकरा के बारे में सूचना मिली कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढावल रामसाहू से पूछताछ की। उसके थैले में रखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया है।