राजनांदगांव:- छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी की घटनाएं लगातार होते रहती है. दूसरे राज्यों से गांजे की खेप लेकर इस राज्य के रास्ते गांजा तस्कर गांजे की स्मगलिंग करते हैं. राजनांदगांव पुलिस ने 215 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ओडिशा टू महाराष्ट्र गांजे की तस्करी: दोनों आरोपी ओडिशा से गांजे की खेप लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे. तभी राजनांदगांव में पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को अरेस्ट कर लिया. कुल 8 बोरियों में भरकर ट्रक में गांजे को छिपाकर रखा गया था.
लाखों का गांजा: पुलिस ने कुल 215 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 21 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. राजनांदगांव के एएसपी राहुल देव शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमनी थाना पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें आरोपियों को सोमनी थाने के पास नाकेबंदी कर पकड़ा गया.
दोनों आरोपी ट्रक में गांजे की तस्करी कर रहे थे. आठ बोरियों में कुल 215 किलो गांजा छिपाया था. जब्त गांजे की कीमत 21 लाख 50 हजार रुपये है. ट्रक को हमने जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है- राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी राजनांदगांव
आरोपी बिहार और एमपी के रहने वाले: एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी बिहार और ओडिशा के रहने वाले हैं. गांजे के बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है. इसे महाराष्ट्र में कहां डिलीवर करना था. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. आरोपी भरत कुमार सिंह छपरा बिहार और आरोपी पूरनलाल लड़िया नरसिंहपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है.