
कोरिया :- कोरिया पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से सुपारी लेकर काम करने की गारंटी देता था। पकड़े गए आरोपी का नाम ऋषभ तिवारी है, जिसे कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपी मर्डर से लेकर किसी का घर खाली करावाने की गैरिण्टी सोशल मीडिया के माध्यम से लिया करता था।
जानकारी के मुताबिक, मनेन्द्रगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि, एक युवक द्वारा फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से कमेंट कर हत्या सहित कई अपराधों में छुटकारा दिलाने की गारंटी आया करता है । इस सूचना पर पुलिस ने आमाखेरवा थाना मनेन्द्रगढ़ निवासी ऋषभ तिवारी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के नाम पर वो सोशल मीडिया में किसी के भी खिलाफ गैर जिम्मेदाराना कमेंट किया करता था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोशल मीडिया में गैर जिम्मेदाराना कमेंट करने के खिलाफ करते हुए आम लोगों से अपील करते हुए ऐसे प्रॉड से बचने की अपील भी की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोरिया पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।