नई दिल्ली : गैस को चलाने के लिए सबसे जरूरी है लाइटर। लाइटर हर किसी के घर पर मौजूद होता है। आमतौर पर लाइटर जल्दी खराब नहीं होता, पर कई बार बीच-बीच में रुकने लग जाता है। ऐसा होने पर लोगों को लगता है कि लाइटर खराब हो गया है और वो फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है। बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ ट्रिक्स फॉलो करके घर पर ही लाइटर को ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे। धूप में रखें लाइटर रसोई में इस्तेमाल होने वाला पानी और तेल कई बार लाइटर में चला जाता है, जिसका अंदाजा हमें नहीं होता है। ऐसा होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस लाइटर को धूप में रख देना है। इस ट्रिक से कई बार लाइटर ठीक हो जाता है और बिना रुकावट चलता है।