नई दिल्ली : गौतम अडानी ने सीमेंट सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाते हुए अपने पोर्टफोलियो में नई कंपनी को शामिल किया है. उनकी फर्म अंबुजा सीमेंट की ओर से ऐलान किया गया है कि उसने सांघी सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया है. इस डील के तहत अंबुजा सीमेंट संघी इंडस्ट्री के प्रोमोटर्स से 56.74 फीसदी की हिस्सेदारी लेगी.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ओपन होने से पहले ही गौतम अडानी की कंपनी ने इस डील का ऐलान कर दिया. कंपनी ने बताया कि उसने संघी इंडस्ट्री का अधिग्रहण किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अम्बुजा सिमेंट की ये डील 5000 करोड़ रुपये के एंट्रप्राइज वैल्यू पर हुई है. अंबुजा सीमेंट्स सांघी इंडस्ट्रीज के मौजूदा प्रमोटर समूह रवि सांघी एंड फैमिली से मैजोरिटी स्टेक हासिल करेगी. कंपनी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस अधिग्रहण को पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फंड किया जाएगा.
अंबुजा सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज के बीच हुई इस डील को लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि इस सौदे के साथ अंबुजा सीमेंट का कद बाजार में और बड़ा होगा. इस अधिग्रहण के साथ ही हम साल 2028 तक अपनी सीमेंट क्षमता को दोगुनी कर लेंगे. अडानी के मुताबिक, कंपनी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग में 140 MTPA टारगेट हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं. संघी इडंस्ट्री के पास अरबों टन का लाइमस्टोन रिजर्व है और अंबुजा सीमेंट अगले 2 साल में सांघीपुरम में सीमेंट क्षमता को 15 MTPA तक बढ़ाएगी.
अडानी ग्रुप की सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी अम्बुजा सिमेंट की इस डील का असर कंपनी के शेयर पर भी दिखाई दे रहा है. अंबुजा सीमेंट का स्टाक रफ्तार पकड़ रहे हैं. स्टॉक मार्केट में गिरावट के बावजूद अंबुजा स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे है.
गौतम अडानी ने कहा कि सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ हाथ मिलाकर, अंबुजा सीमेंट इस मार्केट में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है. इसके साथ ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने और निर्माण सामग्री क्षेत्र में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट्स बड़े जहाजों को संभालने के लिए सांघीपुरम में कैप्टिव पोर्ट के विस्तार में भी इन्वेस्टमेंट करेगी.
गौरतलब है कि गुजरात में सीमेंट सेक्टर के तीन प्रमुख प्लेयर अम्बूजा एसीसी, जेके लक्ष्मी सीमेंट और अल्ट्राटेक हैं. सांघी सीमेंट को भी अपने राजस्व का बड़ा हिस्सा राज्य से प्राप्त होता है. सांघी इंडस्ट्रीज के पास गुजरात के नवलखी बंदरगाह और महाराष्ट्र के धरमतार बंदरगाह पर एक थोक सीमेंट टर्मिनल भी है.