गणेश चतुर्थी पर बैंकों में अवकाश के दिन देखें तो कुछ शहरों में 17, 18, 19 और 20 सितंबर को छुट्टी रहेगी. लिहाजा अलग-अलग राज्यों में तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक बंग्लुरू, चेन्नई, हैदराबाद और तेलंगाना में 18 सितंबर को वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के अवसर पर 18 सितंबर को अवकाश रहेगा.
19 सितंबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक19 सितंबर को बैंक बंद रहने वाले जो शहर हैं उनमें अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी में गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी रहेगी.20 सितंबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर और पणजी में अवकाश रहेगा.सितंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंकरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक सितंबर में 12 आधिकारिक छुट्टियां रहेंगी (अलग-अलग राज्यों के मुताबिक विभिन्न हो सकती है).
जानिए सितंबर के अन्य बैंक अवकाश कब-कब हैं17 सितंबर, 2023- रविवार18 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी)20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर और पणजी22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा).
23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.24 सितंबर, 2023- रविवार25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा).27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में छुट्टी है).28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंकों में अवकाश है).29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे).
