धरमजयगढ़, 23 फरवरी। रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ेकेला गांव में एक 20 वर्षीय युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कु. मिन्टू यादव पिता महेत्तर यादव निवासी कुड़ेकेला आज सुबह लगभग 11 बजे घर में अपनी दादी के साथ थी। वहीं मृतिका के पिता घर के पीछे बाड़ी में काम कर रहे थे। तभी युवती की दादी ने उसके पिता को बताया कि मिन्टू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है। जिसके बाद युवती के पिता ने जैसे तैसे दरवाजा खोला और देखा कि उसकी बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही है। जिसके बाद तत्काल युवती को छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल युवती द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।