जगदलपुर, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र में किरन्दुल-जगदलपुर रेलमार्ग पर पुलिस ने आज सुबह रेल पटरी से एक युवती का शव बरामद किया है।
परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि आज सुबह किरन्दुल से जगदलपुर आ रही ट्रेन के चालक ने सुबह 4 बजे मारेंगा के रेलवे ट्रेक में युवती के शव को देखने के बाद अपने अधिकारियों को फोन पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुँचा और लगभग तीस वर्षीय महिला के शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा गया। महिला की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।