पुलिस परिवार जीपीएम द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह विधायक के के ध्रुव,अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अर्चना कंवर,युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
आठ अप्रैल से प्रारम्भ हुए इस प्रतियोगिता मे विभिन्न विभाग रेल्वे, शिक्षा,फारेस्ट,क़ृषि उद्यानिकी, पंचायत,पी डब्लू डी,पुलिस और जनपद सहित 18 टीमों ने हिस्सा लिया।सात दिवसीय चले इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच के पूर्व एक़ सदभावना मैच का आयोजन विधायक एकादश विरुद्ध जिला प्रशासन की टीम के बीच किया गया। दोनों टीम मे एक़ से बढ़कर एक़ खिलाड़ी शामिल रहे जहाँ विधायक एकादश मे उत्तम वासुदेव,राकेश जालान,पंकज तिवारी,मनोज गुप्ता, अजय राय,शंकर कंवर,मदन सोनी, ओमप्रकाश बंका शामिल रहे वही जिला प्रशासन की टीम मे कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेग़ांवकार तहसीलदार सोनू अग्रवाल सहित अधिकारी कर्मचारी टीम मे मौजूद रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए विधायक एकादश ने मात्र 43 रन बनाये जिसमे पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल की शानदार हैट्रिक रही,43 रन के छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए बड़ी आसानी से जिला प्रशासन ने इस मैच क़ो जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच श्री योगेश पटेल रहे।
इसके बाद प्रारम्भ हुआ प्रतियोगिता का फाइनल मैच ज़ो की परम्परा के अनुसार छत्तीसगढ़ महतारी के छायचित्र पर पुष्प अर्पित कर राज्य गीत के साथ इस मैच की शुरुआत हुई। टॉस जीतकर फाइनल मैच पुलिस ए और पुलिस बी के बीच शुरू हुआ टॉस जीतकर बी टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत बेहतर रही पर जैसे ही एक़ दो झटके टीम क़ो लगे पुरी टीम निर्धारित दस ओवर मे सिर्फ 83 रन ही बना सकी। दूसरी पारी मे 84 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस ए टीम के लिए ये टारगेट ज़्यदा बड़ा नहीं हुआ। वैसे भी मुकाबला एकतरफा सा दिखा, पर अंतिम समय मे कुछ विकेट लेकर वापसी की मौके बनाने का प्रयास बी टीम ने किया पर 5 विकेट से फाइनल मैच क़ो पुलिस विभाग ए ने जीत लिया और पहला स्थान हासिल किया।
प्रथम स्थान हासिल टीम क़ो एकतीस हजार नगद व ट्रॉफी एवं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम क़ो ग्यारह हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान की गयी मैन ऑफ़ द मैच पुलिस ए के अभिषेक शुक्ला क़ो गया जबकि मैन ऑफ़ द सीरीज पुलिस विभाग के सुखसागर खूटे क़ो दिया गया बेस्ट बालर शिक्षा विभाग के नागेंद्र सिंग व कीपर संजय टांडिया शिक्षा विभाग रहे बेस्ट फिल्डर विवेक नागवार व बेस्ट कैच तोशेंद्र पोर्ते क़ो दिया गया तथा पूरी प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाए जाने पर ऑरेंज कैप पुलिस बी टीम के रमेश मरावी को, पूरे टूर्नामेंट मे अमेजिंग प्लेयर का ख़िताब उद्यानिकी विभाग के खिलाड़ी आशीर्वाद क़ो गया बेहतर प्रदर्शन करने के लिए,आयोजन समिति के सदस्यों और अंपायर क़ो मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया इस पुरी प्रतियोगिता मे भरपूर मेहनत करने वाले रक्षित निरीक्षक रामकुमार पैकरा व थाना प्रभारी पेंड्रा धर्म नारायण तिवारी क़ो मोमेंटो प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र सिंह के द्वारा किया गया साथ ही प्रतियोगिता समापन पर पुलिस अधीक्षक ने इस प्रतियोगिता से जुड़े हर सहयोगी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुलिस बी टीम के कप्तान संजय सिंह के संयमित कप्तानी की सराहना की और कहा कि भविष्य में इस तरह खेलों के आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किए जाते रहेंगे। इस प्रकार विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।