नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में महीने के आखिरी दिन भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52751 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 61600 रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन की यानी 29 नवंबर की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 52775 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 30 नवंबर की सुबह 52751 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.
सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार सुबह का भाव
कितना हुआ सस्ता सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52775 52751 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52564 52540 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48342 48320 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39581 39563 रुपये