धमतरी: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा सोमवार 6 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि ‘निजी क्षेत्र के नियोजक के द्वारा फील्ड ऑफिसर, पीडीओ और एजेंट के कुल 120 पदों पर भर्तियां की जानी है। ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं, बारहवीं और स्नातक है, वे उक्त प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।’
उन्होंने बताया कि ‘प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन छह जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर में स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग के कमरा नंबर 45 में किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं।’