आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के भीतर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभूतपूर्व विजय हासिल करेगी. भगवा लहर के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे. लोकसभा चुनाव से पहले MATRIZE ने अपने सर्वे में यही अनुमान लगाया है. MATRIZE के अनुसार, 2024 में भी बीजेपी उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने में कामयाब रहेगी. यहां कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट हुआ INDIA गठबंधन उसके सामने टिकता नहीं दिख रहा. चुनाव पूर्व सर्वे में उत्तराखंड के भीतर INDIA का सूपड़ा साफ होने का अनुमान है. बीजेपी के लिए यह सर्वे गुड न्यूज लेकर आया है.
अनुमानों के अनुसार, बीजेपी को एक बार और क्लीन स्वीप करने का मौका मिलेगा. पार्टी के वोट शेयर का ग्राफ भी ऊपर चढ़ा है. MATRIZE का सर्वे बताता है कि आगामी चुनाव में बीजेपी को उत्तराखंड में 65.6 प्रतिशत वोट हासिल होंगे, जो 2019 के मुकाबले 3.9% ज्यादा है. कांग्रेस को पिछली बार की तुलना में 2.8% वोटों का नुकसान उठाना पड़ेगा, ऐसा अनुमान है. सर्वे के नतीजे बताते हैं कि ‘देवभूमि’ की जनता ने राज्य की पांचों सीटों पर फिर से बीजेपी को जिताने का मन बना रखा है.
लोकसभा चुनाव 2024 : उत्तराखंड का सर्वेउत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 सर्वे: हर सीट का हालउत्तराखंड में लोकसभा की कुल पांच सीटें हैं. MATRIZE का अनुमान है कि पांचों सीटों पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. टिहरी-गढ़वाल से लेकर हरिद्वार तक, उत्तराखंड की हर सीट पर बीजेपी को 60% से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पर MATRIZE का सर्वे विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए मायूसी लाया है. बीजेपी के आगे विपक्ष की दाल जरा भी गलती नहीं दिख रही.
लोकसभा चुनाव 2024 : उत्तराखंड की पांचों सीट पर क्या रहेगा हालउत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: 19 अप्रैल को वोटिंगबीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी, टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टमटा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है. उत्तराखंड की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में, 19 अप्रैल को मतदान होगा.