दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए उत्सुक युवाओं के खुशखबरी है। शिक्षक के 4000 पदों पर बम्पर भर्ती निकली है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं,
जिसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भर्ती कुल 4161 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। रिक्त पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
रिक्त पदों का विवरण पद नाम: शिक्षक रिक्त पदों की संख्या: 4161
शैक्षणिक योग्यता
स्नातक पासकौन कर सकता है आवेदन?इच्छुक उम्मीदवारों के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना चाहिए।उम्मीदवारों को बीएड डिग्री भी प्राप्त किया होना चाहिए।उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।वहीं, आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 500 रुपये ही है।