नईदिल्ली। देश आए दिन पट्रोल डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। कभी इंधन के दामों में गिरावट तो कभी इजाफा होता है। वहीं पिछले कुछ समय से पट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 8 माह तक घरेलू बाजारों में तेल के दामों में स्थिर बनी हुई है। ऐसे में कल यानी 5 दिसंबर को पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है। यानी कल 5 रुपए की कटौती हो सकती है।
आपको बता दें कि कच्चे तेल के दामों में गिरावट की वजह से एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की है कि पेट्रोल डीजल के दामों में राहत मिल सकती है। जानकारी के अनुसार क्रूड का भाव पिछले काफी समय से 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चल रहा है। इस समय इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है।
आइए चेक करें आज के रेट्स-
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है।