तिरुवल्लूर:- तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास आज एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई. इस हादसे के चलते डीजल लेकर आ रही मालगाड़ी में भीषण आग लग गई. इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर आनन फानन में आग पर कापू पाने का अभियान चलाया. साथ ही आस पास से इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा. इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार चेन्नई बंदरगाह से ईंधन लेकर आ रही एक मालगाड़ी तिरुवल्लूर के पास अचानक पटरी से उतर गई. मालगाड़ी से डीजल ले जाया जा रहा था. दुर्भाग्य से ईंधन से भरे टैंकरों में आग लग गई. भीषण आग के कारण आसपास का इलाका धुएँ से भर गया. मालगाड़ी में ईंधन की अधिकता के कारण आग के और फैलने की आशंका है. अब तक पाँच डिब्बे पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुके हैं. इससे आस पास के इलाकों में भी खतरा मंडराने लगा है.
आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहा है. फिलहाल, 10 से अधिक दमकल गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी हुई है. आग लगने के बाद पुलिस आस-पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने का काम कर रही है. साथ ही, घरों की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है.
जिला कलेक्टर प्रताप ने घटनास्थल का दौरा किया
तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर प्रताप ने घटनास्थल का दौरा किया है और अग्निशमन अभियान तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बचाव कार्य के लिए अरक्कोणम से आपदा राहत दल मौके पर पहुँच गए हैं.