दिल्ली:– गूगल आपके हर एक मिनट का हिसाब रखता है आमतौर पर हर एक स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर, गूगल मैप, जीमेल और गूगल असिस्टेंट फीचर्स मौजूद होते हैं, जो इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं। यह फीचर यूजर की लोकेशन से लेकर हर तरह की जानकारी का एक्सेस रखते हैं। इसके अलावा गूगल क्रोम किसी भी यूजर के रियल टाइम लोकेशन की जानकारी रखता है।
बता दें कि ब्राउजर के डिफाल्ट सेटिंग की मदद से यूजर हर एक डिवाइस की लोकेशन की डिटेल हासिल कर सकते हैं।हालांकि अगर आप सोचते हैं कि आखिर गूगल क्रोम ब्राउजर आपकी जानकारी कहां इस्तेमाल करता है। अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं, तो बेहतर होगा कि आप मैसेज भेजकर आपकी जानकारी को गूगल के साथ शेयर करने से रोक सकते हैं। ऐसा करने कंपनी अपनी सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं
1 कैसे एंड्रॉइ़ यूजर्स भेजें रिक्वेस्टएंड्रॉइड यूजर्स को सबसे पहले 2 Google Chrome ब्राउजर को ओपन करना होगा3 इसके बाद स्क्रीन के राइट कार्नर पर मौजूद थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा4इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा5 फिर आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा6 इसके बाद ऑप्शन पर क्लिक करना होगा