हैदराबाद:- दुनिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने करीब 10 साल बाद अपने बेहद लोकप्रिय ‘G’ लोगो में बदलाव किया है. अगर आपने गूगल के ‘G’ लोगो को पहले ध्यान से देखा हो तो जानते होंगे कि पहले उसमें चार सॉलिड रंग हुआ करते थे, जिसमें नीला, हरा, पीला और लाल रंग शामिल हैं. ये चारों रंग लोगो में साफ-साफ अलग-अलग हिस्सों पर दिखते थे. अब गूगल ने नए लोगो में उन्हीं रंगों को ग्रेडिएंस स्टाइल में मिक्स किया है. जिसमें रंग एक-दूसरे में धीरे-धीरे घुलते जा रहे हैं. अब नए लोगो को देखने में ऐसा लग रहा है कि रंग लाल से पीला, पीला से हरा और हरे से नीले में घुलता जा रहा है. इसके अलावा नया लोगो पहले से ज्यादा चमकदार और रंगीन भी दिखाई दे रहा है.
नया लोगो कहां दिख रहा है?
अगर आपके पास आईओएस डिवाइस है तो बीते सोमवार को रिलीज़ किए गए गूगल सर्च ऐप के नए अपडेट (वर्जन 368.0) में नया लोगो दिखाई दे रहा है. इस अपडेट के जरिए कंपनी ने बग्स को फिक्स किया है और परफॉर्मेंस में भी सुधार किया है. अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो गूगल ऐप के बीटा वर्ज़न 16.18 में आपको यह लोगो दिखाई देगा.
नया डिजाइन खास क्यों है
यह नया ग्रेडिएंट लोगो गूगगल के प्रोडक्ट्स जैसे जेमिनी और एआई मोड्स के रंग से मिलता जुलता है. जेमिनी और गूगल सर्च के एआई मोड में भी कई कलर्स का मिक्चर और ग्रेडिएंट स्टाइल वाला लोगो दिखाई देता है. लोगो का यह नया डिजाइन गूगल की एआई टेक्नोलॉजी को दर्शाता है.
ऐसे में अब यूज़र्स के मन में एक बड़ा सवाल आ रहा है कि क्या गूगल अपने अन्य प्रोडक्ट्स जैसे ड्राइव, जीमेल, लेंस आदि में भी इसी नए ग्रेडिएंट स्टाइल वाले लोगो को शामिल करेगा या नहीं. गूगल के इन प्रोडक्ट्स में अभी भी पुराना ‘G’ लोगो ही दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि क्रोम, जीमेल, मीट, मैप्स जैसे प्रोडक्ट्स में ग्रेडिएंट स्टाइल को आसानी से अपनाया जा सकता है, लेकिन फोटोज़, न्यूज़ और प्ले स्टोर जैसे गूगल प्रोडक्ट्स में नए डिजाइन वाले लोगो का बदलाव करना मुश्किल लगता है.इसके अलावा गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स जैसे गूगल प्रोडक्ट्स सिंगल कलर वाला लोगो यूज़ करते हैं, ऐसे में शायद ये प्रोडक्ट्स गूगल के इस नए लोगो को यूज़ ना करें.
