नई दिल्ली। : ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी ने वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके सबको हैरान कर दिया है। देवोलीना के फैंस को ब्राइडल लुक में देखकर हैरानी और खुशी दोनों हो रही है। खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है और हैरानी इसलिये, क्योंकि देवोलीना ने अपने हमसफर को अब तक सीक्रेट रखा है।-देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर तुफान ला दिया है।
हर जगह दुल्हन बनीं देवोलीना की फोटोज शेयर की जा रही हैं। हर कोई यह जानने के लिये उत्सुक है कि कौन है वो शक्स जिससे देवोलीना ने शादी रचाई है। इस बारे में बात करते हुए देवोलीना ने कहा कि अभी इसे सीक्रेट ही रहने दो.. समय आने पर बताऊंगी। एक ना एक दिन तो सबको बताना ही है। अभी थोड़ा प्राइवेट ही रहने दो। अभी मुझे ये सब पब्लिकली नहीं करना है।