भोपाल:- शशांक परदेसी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहते हैं। मैकेनिकल ब्रांच से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की है। सरकारी नौकरी करने की चाहत है, इसलिए 7 साल से तैयारी कर रहे हैं। कई एग्जाम देने के बाद इसी साल पटवारी भर्ती में सिलेक्शन हो गया। 200 में से 153 नंबर आए। उन्हें लगा कि अब सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।
पटवारी के रिजल्ट पर बवाल मचा क्योंकि 10 में से 7 टॉपर एक ही कॉलेज के थे। जांच शुरू हुई और जॉइनिंग प्रोसेस रुक गई। जांच चल रही है। शशांक सिर्फ एक एग्जाम्पल हैं।
