नई दिल्ली: इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बैंक में सरकारी नौकरी करने का सनहरा मौका है. इंडियन बैंक की तरफ से विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के जरिये बैंक में मैनेजर के 312 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जून 2022 तय की गई है.
आयु सीमा-
असिस्टेंट मैनेजर – 20 से 30 वर्ष
मैनेजर – 23 से 35 वर्ष
सीनियर मैनेजर – 25 से 38 वर्ष
चीफ मैनेजर – 27 से 40 वर्ष
इंडियन बैंक ने विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं तय की गई हैं. पदों के अनुसार अभ्यर्थी को सीए, आइसीडब्ल्यूए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 3 वर्ष, सीनियर मैनेजर पदों के लिए 5 वर्ष और चीफ मैनेजर पदों के लिए 7 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. लेकिन असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए अनुभव की आवश्यकता नहीं है.