नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने इन दिनों कई पदों पर भर्तियां निकाली है। यहां कुल 414 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल भी आने वाली है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार बिना देर करें dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 414 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। ये पद ड्राइवर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ऑक्जिलेरी नर्स मिडवाइफ, ड्राफ्ट्समैन, स्टोकीपर, सेनिटरी इंस्पेक्टर आदि के हैं। आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। कुछ पद के लिए दसवीं और बारहवीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। बेहतर होगा इनका डिटेल जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
सेलेक्शन परीक्षा से होगा जिसकी तारीख अभी नहीं आयी है। इसके लिए आप कुछ-कुछ समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें। आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।
हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से है। जैसे ड्राइवर पद के लिए 19 हजार से 63 हजार रुपये महीना, लैब टेक्निशियन पद के लिए 29 हजार से 92 हजार रुपये महीना, ऑक्जिलेरी नर्स के लिए 25 हजार से 81 हजार रुपये महीना।
