*दिल्ली:-* पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया और न्यूज़ में सीएए की काफी चर्चाएं हो रही है. सीएए यानी संशोधित नागरिकता कानून को भारत सरकार ने लागू कर दिया है. इसके जरिए सरकार अब अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के उन गैर-मुस्लिम यानी हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों के प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करेगी, जो बिना किसी दस्तावेज के 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए हैं.सरकार ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्मअब इसके लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 12 मार्च को एक ऑनलाइन वेब पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए ऐसे लोग सीएए कानून के जरिए भारत की नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वेब पोर्टल के साथ सरकार ने एक इसके लिए एक ऐप भी बनाया है, जिसका नाम CAA 2019 है.इस नए वेब पोर्टल और ऐप के जरिए लोग भारत की नागरिकता पाने के लिए तमाम नियम-कायदे, सवालों और दस्तावेजों की डिटेल पा सकते हैं. इसके अलावा लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन सहायता भी पा सकते हैं. अगर आप एक शरणार्थी हैं और इस प्लेटफॉर्म के जरिए भारत की नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:इस प्रोसेस को करें फॉलोशरणार्थी को सबसे पहले सीएए के लिए लॉन्च की गई भारत सरकार की इस ऑनलाइन पोर्टल या ऐप पर जाना होगा. इस प्लेटफॉर्म को खोलते ही आपको इस नए कानून के बारे में तमाम जानकारियां मिल जाएगी. उन्हें पढ़ने के बाद नीचे स्क्रॉल करें.ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन में आपको सीएए की जरिए नागरिकता पाने के लिए एक लिंक मिलेगा, उसे क्लिक करें.उसे क्लिक करने के बाद एक नया पेज या इंटरफेस खुलेगा. अब आपको लॉग-इन करना होगा. इसके लिए आप अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी डाल सकते हैं.उसके बाद आपको नीचे दिख रहे कैप्चा को लिखना होगा. अब आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा.इस बात का रखें ख्यालउसके बाद अगर आप सीएए के लिए पहले से रजिस्टर्ड होंगे तो कंटिन्यू बटन दबाते ही आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा. उसे सब्मिट करके अप्लाई करने के लिए आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.अगर आप नए हैं और आपका सीएए के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तो आपके फोन नंबर या ईमेल पर ओटीपी नहीं जाएगा. ऐसी कंडीशन में आपको साइन-अप करने का निर्देष दिया जाएगा. आप स्क्रीन पर दिखाए जाने वाली गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए पहले साइन-अप करें और फिर से लॉग-इन की बाद वाली प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. इस तरह से आप भारतीय नागरिकता ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भारत नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।