रायपुर:- राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में आज श्रद्धा और भक्ति का विशाल संगम देखने को मिला.यहां राज्यपाल रमेन डेका, राज्य की प्रथम महिला रानी डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान रायपुर में भक्ति का सैलाब दिखा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.
राज्यपाल ने लोगों को दी रथ यात्रा की शुभकामनाएं: राज्यपाल रमेन डेका और छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला नागरिक रानी डेका ने भी रथ यात्रा महोत्सव में सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ की आराधना की. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई दी.
छेरा पहरा की रस्म निभाई गई: इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने रथ यात्रा की परंपरा के तहत छेरा पहरा की रस्म निभाते हुए सोने की झाड़ू से रथ मार्ग की सफाई कर महोत्सव की विधिवत शुरुआत की. इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाओं को मंदिर से रथ तक लाकर उन्हें विधिपूर्वक विराजमान किया गया. उसके बाद सीएम साय ने राज्य वासियों को रथ यात्रा की बधाई दी.
इस अवसर पर संसद बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी प्रदेशवासियों को रथ यात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुशहाली आए, अच्छी बारिश हो, किसान समृद्ध हो . हम भगवान जगन्नाथ से यह कामना करते हैं.
पुरी की तर्ज पर हुआ रथ यात्रा का आयोजन:
इस रथ यात्रा का आयोजन पुरी (ओडिशा) की तर्ज पर किया गया, जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्कल और दक्षिण कोसल की सांस्कृतिक साझेदारी का प्रतीक भी है. मंदिर समिति और पुजारियों ने जानकारी दी कि ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण तीर्थ में स्थित है, जहां त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने माता शबरी के प्रेम से अर्पित बेर ग्रहण किए थे. इस भव्य अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.