रीवा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रीवा श्रीमति हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में उप निरी.शिवा अग्रवाल के नेतृत्व मे थाना स्टाफ की मदद से मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन app के माध्यम से सट्टा खिला रहे आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में Freez एवं कार ,मोबाइल सहित 20 लाख की सामग्री ।जप्त मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनाँक 20/2/24 को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी की अवनीश द्विवेदी एवं उसके दो साथी,गोविन्दगढ तलाब के पास आम के पेड़ के नीचे ऑनलाइन app ke माध्यम से सट्टा खिला रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई तो घटनास्थल पर ऑनलाइन opp के माध्यम सट्टा खिला रहे आरोपी अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी नि.बांसा को पकडा गया जिसके मोबाइल में सट्टे का लंबा कारोबार मिला ,बैंक खातों की जानकारी लेने पर कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में freez की की गई एवं 20 लाख रुपए कार व मोबाइल जप्त किया कर एवं मौके से दो आरोपी फरार हो गए आरोपी उपरोक्त के विरुध्द अपराध 28/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट ,34 ताहि का कायम किया गया है।
नाम आरोपी- अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी बांसा देवीन टोला थाना गोविंदगढ़ एवं अन्य दो आरोपी फरार
मशरूका – 50 लाख रुपए के freez अकाउंट एवं 20 लाख रुपए की सामग्री कार मोबाइल जप्त की गई
कार्यवाही करने वाली टीमः- उप निरी.शिवा अग्रवाल, उप.निरी. दलजीत सिंह आर.राहुल पाण्डेय, आर.उपेन्द्र सिंह, आर. दिवाकर तिवारी ,आर. कौशलेंद्र सिंह परिहार ,सै. सुधाकर मिश्रा
arrested one accused chhattisgarh Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel froze amount of Rs 50 lakh deposited in accounts Govindgarh police took explosive action against online bookies Hindi khabar Hindi news hindinews india seized car and mobile worth Rs 20 lakh Today latest news Today news
