हिमांषु पांडेय
रक्षित केंद्र जीपीएम में आज सभी अधिकारियों एवं पेट्रोलिंग वाहनों के चालकों को फर्स्ट एड किट वितरण किया गया। साथ ही इसका उपयोग कैसे किया जाए इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरला के चिकित्सक डॉक्टर अभिमन्यु सिंह के द्वारा सभी चालकों एवं उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया कि किसी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अपनी खुद की सुरक्षा पहले फिर घायल की सुरक्षा हेतु हेंड ग्लब्स तुरन्त पहनकर आगे की कार्यवाही करना चाहिए।
घायल को प्राथमिक उपचार मिल जाने से अस्पताल आने तक एक समय मिलता है जिससे उसकी जान बचाने के चांस बढ़ जाते है। इसके अलावा सांप काटने, हार्ट अटैक आने पर, मिर्गी का दौरा पड़ने पर,कीटनाशक दवा खा लेने पर तुरन्त क्या करना चाहिए आदि के बारे में विस्तार से बताया गया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना या मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचती है और कई बार पुलिस के वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है जिसमे पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चोटें लग जाती है तथा घायलों को ज्यादा चोट होने से अस्पताल तक पहुंचने में समय लगने से स्थिति गंभीर हो जाती है उस स्थिति से निपटने के लिए फ़र्स्ट एड किट काफी कारगर सिद्ध होती हैं तथा घायलों की सुरक्षा के लिए त्वरित उपचार होने से मानवजीवन को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरला, रक्षित निरीक्षक, सूबेदार, रक्षित केंद्र एवं थानों का स्टाफ मौजूद था।