जशपुरनगर, 4 अप्रैल। कलेक्टर महादेव कांवरे ने 02 अप्रैल कुनकुरी विकास खण्ड के नारायणपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र का आस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान नारायणपुर के सचिव घनश्याम यादव की शिकायत मिली कि वे कोरोना कोविड-19 के महामारी के कार्य मे लापरवाही कर रहे है एवं अनुपस्थित रहते है। जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस मंडावी के कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर के सचिव घनश्याम यादव अनुपस्थित पाए जाने एवं कोविड-19 के कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबीत किया गया है। निलंबित अवधि में निम्नानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।