
पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पसान के अपराध क्रमांक 06/ 2022 धारा 363 366 376 आईपीसी 04 पॉक्सो एक्ट के आरोपी प्रकाशु कोल उर्फ चंदन कोल पिता सदन कोल निवासी ग्राम अमझर थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा दिनांक 04.01. 2022 को पड़ोस में किराना दुकान गई नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया
जिसके संबंध में थाना पसान में दिनांक07.01 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था l दिनांक 08.012022 को साइबर सेल कोरबा की विशेष सहयोग से महज कुछ ही घंटे में नाबालिक बच्ची को आरोपी प्रकाश कोल के कब्जे से ग्राम चनवारी डांड थाना खंडवा जिला कोरिया से बरामद किया गया l
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पसान उप निरी0 लक्ष्मण खूंटे प्र0 आर0 190 राकेश सिंह प्र0 आर0125 वीरेंद्र भगत आरक्षक 25 बुद्ध सिंह मधुकर आरक्षक वन सिक्स 7 चंद्रजीत पोर्ते महत्वपूर्ण योगदान रहा ।