पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ 13/3/2023 को किया गया था । जिले के विभिन्न स्कूलों में महिला सशक्तिकरण व जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । जिसका सफल समापन आज पुलिस कंट्रोल रूम गौरेला में किया गया l
समापन समारोह की मुख्य अतिथि ममता पैकरा,समीरा पैकरा के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य गीत से की गई l इसके उपरांत महिलाओं के द्वारा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई l कंट्रोल रूम में बालिकाओं के द्वारा प्रहसन के माध्यम छेड़छाड़,भ्रूण हत्या, प्रताड़ना के संबंध में आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि,लायनेस क्लब गौरेला, लीनेश क्लब पेंड्रा,समर्थ जागृति संस्था पेंड्रा,शिक्षिकाएं,पुलिस परिवार की महिलाएं एवम् पुलिस विभाग की महिला अधिकारी कर्मचारी ने मिलकर जागृति नृत्य किए। महिलाओं के मनोरंजन के लिए अंताक्षरी,कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ और बच्चियों के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l