कोरबा, 1 दिसंबर। करतला ब्लॉक गवर्नमेंट कॉलेज, भैसमा में एनएसएस(NSS) कार्यकर्ताओं के लिए पिरामल फाउन्डेशन की ओर से गांधी फेलो आदित्य कुमार द्वारा सक्षम बिटिया अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जो आकांक्षी जिला कोरबा में चलाया जा रहा है, सक्षम बिटिया अभियान से स्वंसेवक के रूप में जुड़ने और इस अभियान को समझने के लिए एनएसएस कार्यकर्ताओं को एस•ई•ई•एल• (SEEL) के द्वारा सामाजिक,भावनात्मक,नैतिक विकास,अध्ययन की गतिविधियों की व्यापक जानकारी दी गई। SEEL के माध्यम से बालिकाओं में आत्म ज्ञान और आत्म जागरूकता लाने की पहल की गई।

सक्षम बिटिया अभियान नीति आयोग और सहयोगी संस्था पिरामल फाउन्डेशन द्वारा कोरबा में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर बालिकाओं उठान विकास के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि बालिकाओं का संरक्षण संवर्धन सतत होते रहे और देश के विकास में बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके पुरुषों की भांति कदम से कदम मिलाकर सुरक्षा के साथ ही साथ देश की रक्षा में अपनी भागीदारी का निर्वहन कर सकें।कोरबा टीम की प्रोग्राम लीडर ऐश्वर्या सिंह, गांधी फेलो आदित्य कुमार और शाहरुख चौधरी इस अभियान के विकास विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए सतत् प्रयासरत हैं।

शासकीय कॉलेज भैसमा की ओर से इस कार्यक्रम में अध्ययनरत बालक बालिकाओं एवं प्रोफेसर जीआर खैरवार,डॉक्टर जयंत चौहान,प्रोफेसर पी के लहरी प्रोफेसर अनुराधा तिर्की की उपस्थिति रही।