
रायपुर Raipur : राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। रायपुर से सटे अभनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आज सुबह 6 बजे के करीब भिलाई से आ रही जाइलो कार नं cg04ld 1581 अचानक मोनफोर्ट स्कूल के सामने डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कुल 10 महिलाओं समेत 11 लोग सवार थे। हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 1 महिला ने अस्पताल पहुँचते ही दम तोड़ दिया। बाकी 5 महिला और चालक को गंभीर अवस्था मे रायपुर मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यात्री भिलाई से राजिम पुन्नी स्न्नान के लिए जा रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकरर मामले की जांच कर रही है।