अरमान रज़ा
सरगुजा, 21 मार्च। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिठुआ में 9 वर्षीय नाबालिग बालिका ने सिर्फ इतनी से बात से आहत होकर फाँसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी क्योंकि उसकी दादी ने उसे तम्बाकू के सेवन करने से मना कर दिया,आपको बता दे कि सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने मामलें की पुष्टि करते हुए कैमरें के सामने बयान देते हुए बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिठुआ ढाबपारा निवासी 09 वर्षीय नाबालिग बालिका के दादी ने थाना उपस्थित होकर मर्ग इंटिमेशन चाक कराया कि उसकी 9 वर्षीय नतनीन अर्थात मृतिका तम्बाकू का सेवन करती थी वहीं उसके द्वारा तम्बाकू सेवन करने से मना किया गया जिससे आहत होकर 9 नाबालिग बालिका ने स्वयं को अपने ही घर के बाँस के म्यार में ओढ़ने वाले साल से फाँसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लीं है कि रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस की टीम ने मृतिका बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और मामलें में मर्ग कायम कर अग्रिम जाँच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि जिला कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरगुजा जिले को एक अप्रैल से तंबाकू मुक्त बनाने लोगो को जागरूक किया जा रहा है, मगर इस जागरूकता का असर दिखाई नहीं दे रहा है। तंबाकू के सेवन से बचने और दूर रहने की सलाह देना एक दादी को भारी पड़ गया।