
भिण्ड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मिट्टी खोदकर निकालने के लिये गये दादी व पोती की मिट्टी के नीचे दब कर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि असवार थाना क्षेत्र के गिरवासा गांव में दीपावली के त्यौहार पर घर लीपने के लिये कल मिट्टी खोदने 55 वर्षीय कामक्षा देवी कुशवाह और 7 वर्षिय पोती संध्या के साथ गयी थी। मिट्टी खोदते समय मिट्टी का एक बड़ा भाग दोनों के उपर गिरने से उसके अंदर दबकर मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के समीप मवेशी चरा रहे लोगों ने बचाने पहुंचे। दोनों लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।