भोपाल:– 25 अक्टूबर को पूरे देश में छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। जिसको लेकर अब रेलवे ने भी खास तरह की तैयारी की है। रेलवे ले छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, रानी कमलापति स्टेशन से दानपुर तक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार और मंगलवार चलेगी। जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली यात्रियों अपने घर जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भोपाल और इटारसी जैसे बड़े स्टेशनों पर रेलवे कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि ट्रेनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।